उतरौला। शासन के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के चलते ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में सफाई टीमें कूड़े कचरे को हटाने में लगी हुई है।
अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत क्षेत्र में साफ-सफाई व दवा छिड़काव कर रोगों पर प्रभावी नियंत्रण करना है
जिसके चलते मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान जारी है। गांवों में की गई साफ-सफाई व लार्वीसाइड का छिड़काव चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम जिगना व महुआ इब्राहिम सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के चौथे दिन ब्लॉक मुख्यालय व आस-पास के गांव में लार्वीसाइड का छिड़काव कराया गया। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का संचालन 1- 30 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहा है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा, प्रधान शौकत अली, बीपीएम आशुतोष,अफसर सिंह,प्रधान कुलदीप सिंह, आशा,आंगनबाड़ी समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know