जौनपुर। लायंस क्लब सूरज द्वारा लगाया गया शिविर
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा सेवा सप्ताह के समापन पर रविवार को oro केयर डेंटल क्लिनिक सिपाह पर डॉक्टर उज्जवला द्वारा 32 लाभार्थियों का निशुल्क दंत परीक्षण एवम उपचार किया गया।
डॉक्टर उज्जवला ने दांतो की साफ सफाई एवम प्रत्येक 6 माह पर दांतो की जांच का सुझाव दिया। जोन चेयरपर्सन संतोष साहू बच्चा ने सेवा सप्ताह के सफल समापन पर अध्यक्ष एवम सभी सदस्यों को बधाई दी। लायंस का सेवा सप्ताह 2 अक्टूबर से प्रत्येक वर्ष आरंभ होता है। जिसमे प्रथम दिवस को रक्तदान एवम जागरूकता अभियान के अंतर्गत 7 यूनिट रक्त दान आई एम ए हाउस लाइन बाजार पर किया गया। दूसरे दिन महिला चिकित्सालय में फल वितरण का कार्यक्रम, तीसरे दिवस गोमती नदी के किनारे स्थित छोटा काशी शिव मंदिर पर सफाई अभियान, चौथे दिन 5 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को मेले में जलपान की व्यवस्था क्लब द्वारा की गई। सेवा सप्ताह के 6वें दिन रासमंडल स्थित वर्मा क्लिनिक पर डॉक्टर एमएम वर्मा द्वारा 55 लाभार्थियों का मधुमेह एवम रक्तचाप जांच एवम उपचार, 7 वे दिन डॉक्टर आरपी गुप्ता द्वारा 27 मरीजों की निशुल्क चर्म रोग जांच एवम उपचार एवम 8 वे दिन समापन पर दांत परीक्षण का कार्यक्रम किया गया।
उक्त कार्यक्रमों में लायन दशरथ मौर्य, सतीश मौर्य, सर्वजीत श्रीवास्तव, अमित साहू, विनोद शर्मा, अरुण सिंह, ललित कुशवाहा, अनूप जायसवाल, अनिल गुप्ता, अरविंद जायसवाल, त्रिपुंड भास्कर, संतोष मौर्य, विकास साहू, नसीम अख्तर, सचिव विजय कृष्ण साहू, प्रीति साहू, ममता खत्री, मीना साहू, अभिलाषा श्रीवास्तव, स्वाति साहू, अनिता गुप्ता, आशा कुशवाहा, रेखा मौर्य ने अपनी उपस्थिति द्वारा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know