संवादाता:- राम कुमार यादव
बहन का रक्षक कहलाने वाला भाई बना बहन की जान का भक्षक
भैया दूज के पावन पर्व पर भाई ने किया बहन के गले पर हंसिए से वार
बहराइच। भाई दूज के पावन पर्व पर हर भाई अपनी लाडली बहन को जीवन भर सुरक्षा का वचन देता है। वही इस त्योहार व परंपरा के अनुसार सारी बहनें अपने भाईयो को रोली टीका लगाकर अपनी सुरक्षा का वचन लेना चाहती है।
आपको बता दे की इसी पावन त्योहार के दौरान बहन भाई के पावन रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक भाई ने बहन के साथ मौत का जो खेल खेला है, जिसे सुनकर आप सब हैरान हो जायेंगे।
खबर जन पद बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिंगई के मजरा पांडेय पुरवा का है। जो लोगों मे चर्चा का विषय बना है।
हालाँकि जिस भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वह मानसिक बीमार भी बताया जा रहा है। जिसकी परिवारी जन झाड़ फूक कराकर इलाज भी करवा रहे है।
शिव शंकर पुत्र स्वर्गीय सियाराम ने फखरपुर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह समय करीब 7:00 बजे उनकी बहन अनीता घर में खाना बना रही थी इसी दौरान उनका छोटा भाई सोनू वहां आकर अनीता से लड़ाई झगड़ा करने लगा तथा चूल्हे के पास रखी हंसिया उठाकर जान से मारने की नियत से गले पर वार कर दिया। जिससे अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल अवस्था में अनीता को परिजनों द्वारा सीएचसी फखरपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने अनीता की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया वहाँ पर घायल अनीता का इलाज चल रहा है। फखरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना अस्थानीय पर आरोपी के विरुद्ध मु0अ0स0 413/2022 धारा 307 आईपीसी पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है अन्य कोई समस्या नहीं है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know