जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर, 16 अक्टूबर 2022। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा तहसील टांडा के अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र माझा उल्टाहवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया।साथ ही साथ उन्होंने पशुओं के चारा के बारे में, राशन वितरण के बारे में तथा क्लोरीन टेबलेट वितरण के बारे में जानकारी लिया। उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकार की कोई समस्या हम लोगों को नहीं है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि पानी को गर्म करके पीया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र माझा उल्टाहवा में जिलाधिकारी महोदय, उप जिलाधिकारी टांडा तथा क्षेत्राधिकारी टांडा द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया गया। पशुओं के लिए हरा चारा, भूसा आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांव में फागिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए। मच्छर से बचाव के उपाय, मलेरिया, डेंगू बुखार के लिए दवा व अन्य दवा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा, क्षेत्राधिकारी टांडा, तहसीलदार टांडा तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know