उतरौला (बलरामपुर)
बाढ़ पीड़ितों को मुफ्त खाना, पानी और दवाई बांट रहे हैं असगर अली रहमानी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए मसीहा बने हैं असगर अली रहमानी।
आपको बता दें कि बाढ़ के पानी ने उतरौला तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांव में तांडव मचा रखा है। बाढ़ के कहर के चलते विकासखंड गैड़ास बुजुर्ग के दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव वासियों के लिए भोजन के लाले पड़ गए हैं। दैवीय आपदा के इस भीषण संकट घड़ी में ग्राम जलापुरवा निवासी, बीडीसी व समाजसेवी असगर अली रहमानी बाढ़ पीड़ितों के मसीहा साबित हो रहे हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए बीडीसी व समाजसेवी असगर अली रहमानी ने भोजन, पानी, एवं दवाई का बीड़ा उठाते हुए, पीड़ितों तक मदद पहुंचा रहे हैं। बीडीसी व समासेवी असगर अली रहमानी ने, अपने पिता मोहम्मद अली रहमानी, व भाई नासिर अली रहमानी को बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने में लगा दिया है।
बीडीसी व समाजसेवी असगर अली रहमानी ने बाढ़ के पानी से घिरे ग्राम गोनकोट , सेखुइया, मुड़िलिया, महुआ, टेढ़वा, पठान डीह, बौड़िहार, तकिया, तथा उतरौला डुमरियागंज मुख्य मार्ग समेत दर्जनों गावं में पका पकाया, गर्म ताज़ा भोजन, शुद्ध पानी,और दवाई वितरित करवा रहे हैं। बाढ़ के भयंकर विभिषिका को देखते हुए बीडीसी व समाजसेवी असगर अली रहमानी महुआ बाजार में कैम्प लगाकर पिछले छ दिनों से भडांरी से सुबह नाश्ते में हलवा पूड़ी, दोपहर में पूड़ी सब्जी, छोला चावल, दाल चावल, बिरयानी व तोड़ी बनवा रहे। कैम्प में भी खाना खाने की व्यवस्था की गई है। तमाम बाढ़ पीड़ित कैम्प में आकर नाश्ता व भोजन ग्रहण कर रहे हैं। इसके साथ ही समाजसेवी असगर अली रहमानी के पिता मोहम्मद अली रहमानी व भाई नासिर अली रहमानी अपने सहयोगियों के साथ ठेला, नाव व स्टीमर में भोजन लेकर बाढ़ प्रभावित गांव पहुंच रहे हैं। और सभी को पका पकाया ताज़ा नाश्ता, भोजन, शुद्ध पानी उपलब्ध करा रहे हैं। बाढ़ प्रभावित गांव में भोजन वितरण का कार्य पिछले छ दिनों से कर रहे हैं।
मोहम्मद अली रहमानी ने बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को भरोसा दिलाया कि जब तक लोग बाढ़ की समस्या से ग्रस्त हैं, तब तक बीडीसी असगर अली रहमानी उनकी मदद करते रहेंगे। मोहम्मद अली रहमानी व नासिर अली रहमानी प्रतिदिन बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर लोगों से कुशल क्षेम जान रहे हैं। तथा इस विषम परिस्थिति में पीड़ितों से धैर्य व साहस से काम लेने की अपील कर रहे हैं।
बी डी सी असगर अली रहमानी ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की तो, पीड़ितों के चेहरे पर चमक आ गई। बाढ़ पीड़ितों ने उनके इस नेक कार्य की जमकर सराहना करते हुए, उन्हें भरपूर दुआओं से नवाज़ रहें हैं।
मोहम्मद अली रहमानी ने बताया कि मेरे पुत्र बीडीसी असगर अली रहमानी के सौजन्य से बाढ़ पीड़ितों को निशुल्क पका पकाया नाश्ता, भोजन, पानी, दवाई व अन्य राहत सामग्री वितरित की जा रही हैं। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों के चिकित्सीय उपचार हेतु डॉ असलम नजीब के हास्पिटल महुआ बाजार पर लगातार निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का मुफ्त जांच व इलाज कर दवाईयां दी जा रही है। निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ असलम नजीब स्वयं बाढ़ पीड़ितों व मरीजों का जांच व उपचार कर दवाईयां दे रहे हैं।
मोहम्मद अली रहमानी ने कहा की बाढ़ की स्थिति बहुत ही गंभीर है। बाढ़ प्रभावित गांव के लोग संयम बनाए रखें। कोई परेशानी होने पर मुझे तुरंत फोन करें। हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्य में हाफिज मोहम्मद मोगनी, नासिर अली रहमानी, दानिश अली रहमानी, कमर अली रहमानी, मोहम्मद खालिद, पी पी गुप्ता, दिनेश गुप्ता भरपूर हाथ बटा रहे हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know