उतरौला(बलरामपुर) क्षेत्र में बारह रबीउल अव्वल का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ  मनाया गया। ईद मीलादुन्नबी के जुलूस में‌ मुस्लिम धर्म के सुन्नी जमात के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।बड़े बूढ़े बच्चे व नौजवान नये नये पोशाक पहनकर जूलूस में शामिल हुए "आका की आमद मरहबा"के बुलंद नारों‌ से आकाश गुंजायमान रहा।
जुलूस बरदही बाजार से निकलकर मुख्य बाजार से होते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर समापन हुआ।  जुलूसे मोहम्मदी की अगुवाई चांद मस्जिद के सदर मौलाना  अली हुसेन‌ ने की । जुलूस के दौरान कस्बे के  गोंडा मोड़ पर सैय्यद मौलाना मैराज अहमद व मौलाना न‌ईम साहब,बड़ी मस्जिद पर ईमाम मौलाना मुफ्ती अख्तर रजा ,हाटन रोड पर मौलाना मुफ्ती जमील अहमद खा ,मौलाना बरकत अली ने तकरीरी प्रोग्राम में अकीदत मंदों को खिताब किया। जुलूस धीरे धीरे श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर पहुंच कर मास्टर शब्बू ने नातिया कलाम व मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जमील खां ने भारी संख्या में शामिल अकीदत मंदो को खिताब किया।अंत में हजारों की संख्या में शामिल अकीदत मंदों द्वारा  रब की बारगाह में दोनों हाथ उठाकर  मुल्क के अम्नों अमान व शांति के लिए दुआ मांगी ग‌ई।जुलूस में हसीब खां,मोहम्मद अबरार,शमशाद अहमद, डॉ फैयाज, जान मोहम्मद, पीर मोहम्मद, एस आर करीम,हकीम फरमान,मोहम्मद हनीफ खां,बीरे सभासद,राजा भारती,मोहम्मद शमीम,अल्ताफ अहमद समेत हजारों की संख्या में‌अकीदत मंद शामिल रहे। जूलूस में शामिल अकीदत मंदों के लिए समाज सेवियों द्वारा जगह‌ जगह स्टाल लगाकर पानी पिलाया गया।जुलूस में शामिल जायरीनों के लिए AMIM की महिला जिलाध्यक्ष डॉ शाइस्ता दबीं. ने बरदही बाजार अपने आवास पर पानी और मिठाई वितरण किया, वहीं जामा मस्जिद के पास रब्बू सिद्दीकी  ,नसीरूद्दीन उर्फ नसीर खां तथा हाटन रोड राजकीय बालिका इंटर कालेज के पास एजाज मलिक और बस स्टेशन के पास एम जे एक्टीविटी प्रबंधक समीर रिजवी,गौसिया अरबी कालेज के पास‌ डा०  हिना कौशर द्वारा स्टाल लगाकर  सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था की ग‌ई।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने