संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस एवं विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन सिरोही ने अरविंद पवेलियन में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया।कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर 2022 को प्रातः 9:00 संपूर्ण राजस्थान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।राजस्थान में सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एक साथ सर्व धर्म प्रार्थना कर इतिहास  रचा ।कार्यक्रम के शुरुआत में  जिला कलेक्टर डां.भंवरलाल ,नगर परिषद् के सभापति महेन्द्र कुमार मेवाडा ,गांधी दर्शन सेवा समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला , जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता , मुख्य कार्यकारी अधिकारी डां.टी शुभ मंगला ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाकर दीप प्रज्वलित किया । जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक शिक्षा ) मुख्यालय सिरोही श्रीमती गंगा कलावंत के नेतृत्व में उपस्थित सभी अधिकारियों , कर्मचारियों तथा हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने सर्वधर्म प्रार्थना को गाया ।कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम ,एसीइओ प्रदीप दवे , जिला कोषाधिकारी अलका राव , सीडीइओ सुभाष महलावत ,गांधी दर्शन समिति के ब्लाक संयोजक जयन्तीलाल माली ,तहसीलदार सुनिता चारण, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा भंवरसिंह , समग्र शिक्षा के अधिकारी मांगीलाल गर्ग ,सीबीइओ हीरालाल माली , कांतिलाल खत्री ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विपिन डाबी , आनंदराज आर्य , दुर्गेश गर्ग , प्रधानाचार्य चन्द्रा खत्री , अनिता चव्हाण , सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवडा, स्काउट सीईओ नरेन्द्र कुमार खोरवाल ,भीकसिंह भाटी, लहराराम उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा , वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भीकसिंह देवडा , राजेन्द्रसिंह देवडा  सहित जिला प्रशासन के अधिकारी , कर्मचारी , शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी , स्कूली विद्यार्थी , गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन दिलीप शर्मा तथा श्रीमती प्रतिभा आर्य ने किया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने