जिलाधिकारी ने न्यायिक अभिलेखागार का किया निरीक्षण
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर 20 अक्टूबर 2022। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा आंग्ल अभिलेखागार अनुभाग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ई0आर0के0 राम नयन, ए0 ई0 आर0 के0 चंद्रभान यादव तथा न्यायिक अभिलेख पाल जे0आर0के0 वीरेंद्र कुमार तिवारी मौके पर उपस्थित मिले। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आंग्ल अभिलेख अनुभाग में ए ई आर के द्वारा प्रतिदिन पोस्ट ऑफिस की डाक को एवं अन्य विभाग के पत्र को प्राप्त कर पंजिका में दर्ज करना, ई आर के द्वारा उक्त प्राप्त पंजीकृत एवं अन्य प्राप्त पत्रों को पृष्ठांकन के उपरांत जिलाधिकारी महोदय को हस्ताक्षर हेतु प्रेषित करना, जिलाधिकारी महोदय के हस्ताक्षर होने के उपरांत ए ई आर के द्वारा संबंधित पटल एवं अन्य विभाग को प्राप्त करने हेतु भेजना, नए पेट्रोल पंप की स्थापना हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित कार्य तथा भवन निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित कार्य के बारे में जायजा लिया गया।अलमारी में रखी पत्रावलीयों के रखरखाव के बारे में जायजा लिया गया।
पत्रावलीयों के रखरखाव ठीक पाई गई। तत्पश्चात न्यायिक अभिलेख पाल पटल के कार्यों का जायजा लिया गया। जे आर के द्वारा अवगत कराया गया कि इस पटल से जनपद स्तर पर माननीय उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिकाओं की प्रतियां संबंधित अधिकारी /विभाग को इंस्ट्रक्शन्स/प्रस्तरवार नरेटीव तैयार करा कर प्रति शपथ पत्र दाखिल कराए जाने हेतु भेजी जाती है। न्यायिक अभिलेखागार में दाखिल सुदा पत्रावलियों के लिए संबंधित न्यायालयों से मांग पत्र प्राप्त होने पर नियत तिथि के पूर्व वांछित पत्रावली संबंधित न्यायालय को प्रेषित की जाती है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पत्रावलियो के रखरखाव के बारे में जायजा लिया गया पत्रावलिया व्यवस्थित रखी हुई पाई गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know