जौनपुर। सरदार सेना ने निकाली सरदार सन्देश समता यात्रा
 
जौनपुर। जिले की नगर पंचायत कजगांव में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में लौह पुरुष भारत रत्न आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के पूर्व संध्या पर सरदार  संदेश समता यात्रा निकाली गई।

सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में कैंडल लिए जा रहे,इस दौरान अरविन्द कुमार पटेल ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत देश के एकता के सूत्रधार रहे ऐसे महापुरुष को भारत का लौह पुरुष कहा जाता है गृह मंत्री बनने के बाद भारतीय रियासतों के विलय की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गई थी। जिन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करते हुए छोटी-बड़ी रियासतों को भारत में विलय कराया। भारत की राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल का सबसे बड़ा योगदान रहा और इस योगदान को हम सभी लोग कभी भुला नहीं सकते सरदार पटेल नवीन भारत के निर्माता थे जो राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे। इस अवसर पर विपिन पटेल,बृजेन्द्र पटेल,अनिल पटेल,आकाश पटेल,शाहआलम अन्सारी,विकास पटेल,आदित्य पटेल,ह्रदय नरायन गौड़,रवि पटेल,अजीत पटेल,अर्जुन पटेल,अंश,रवि राजभर,अभिषेक,मुन्ना लाल,लकी राव,किशन लाल,अजय कुमार,मिरू अन्सारी,वीरू गौड़,आँसू यादव,जूनैद,आमिर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने