संवाददाता रणजीत जीनगर
दौसा:- जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया ने बताया कि युवा र्कायक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा द्वारा 15 अक्टूबर को जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव कार्यक्रम रावत पैलेस होटल दौसा में आयोजित किया गया।
युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, युवा संवाद/युवा सम्मेलन प्रतियोगिता एवं समूह सांस्कृतिक प्रतियोगिता सहित कुल छः विधाएँ आयोजित की गयी।
मुख्य अतिथि सांसद दौसा माननीया जसकौर मीणा, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड भूपेंद्र सैनी और राज्य मंत्री एवं लायंस क्लब अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता एवं अन्य अतिथियों नें युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
अलोरिया ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रवीण कुमार महावर प्रथम, वंदना कुमारी महावर द्वितीय एवं प्रिया सैनी नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन में लोकेंद्र कुमार शर्मा प्रथम, कृष्ण कुमार सैनी द्वितीय एवं शुभम प्रजापत तृतीय स्थान इसी प्रकार मोबाइल फोटोग्राफी में राजेंद्र गुर्जर प्रथम, दिनेश मीणा द्वितीय एवं विनोद सैनी तृतीय स्थान, भाषण प्रतियोगिता में गायत्री जोनवाल प्रथम, ताराचंद मीणा द्वितीय एवं बुलबुल सोनी तृतीय स्थान, युवा संवाद प्रतियोगिता में लोकेंद्र कुमार शर्मा प्रथम, आरती सैनी द्वितीय, कुशाल राजपूत तृतीय एवं संजय कुमार बैरवा चतुर्थ स्थान तथा सांस्कृतिक समूह प्रतियोगिता में मेघा बैरवा एंड ग्रुप प्रथम, सना नावरिया एंड ग्रुप द्वितीय एवं रवीश एंड ग्रुप नें तृतीय स्थान पर जीत दर्ज की।
अलोरिया ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर विजेताओं को राज्य स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
लोकसभा सांसद माननीया जसकौर मीणा ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया।
सांसद ने कहा कि हर व्यक्ति में कला होती है, अपनी कला को दबाए नहीं उसे पहचान कर आगे बढ़े और सफलता के नए आयाम स्थापित करें।
विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र सैनी ने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । जिला उपवन अधिकारी वी. केतन कुमार ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप निर्धारित राशि एवं सर्टिफिकेट मोमेंटो आदि वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित क्लीन इंडिया 2.0 अभियान के पोस्टर का विमोचन भी अतिथियों के कर कमलों से करवाया गया ।
निर्णायक मंडल के रूप में विषय विशेषज्ञों एवं प्रबुद्ध जनों ने कर्तव्यनिष्ठा से अपनी भूमिका निभाते हुए जिले के तीन सौ से अधिक प्रतिभागी कलाकारों में से बेहतर से बेहतर को तराशा। युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर इंजी. अशोक कुवाल ने मंच संचालन किया।
इस दौरान डॉ. राजेंद्र गुर्जर, पूर्व डीएफओ खेमराज शर्मा, डॉ राकेश गौतम, कमला शर्मा, महेश आचार्य, रामनिवास बैरवा, पुष्पेंद्र शर्मा, सोनिया शर्मा, रामदयाल सैन, विनोद गौड़, रामगोपाल शर्मा, बाबूलाल मीणा, मधुसूदन शर्मा, एपीए रमाशंकर शर्मा, महावीर प्रसाद सीकर,
सेवा निवृत ए पी ए महेश जैमिनी वरिष्ठ युवा कार्यकर्ता शिवचरण रावत, विजय सिंह, एन.वाई.वी बैजूपाड़ा राकेश कुमार मेहरा, हीरालाल महावर रामगढ़ पचवारा, बाँदीकुई ब्लॉक अध्यक्ष एन.एस.ओ भूपेन्द्र सिंह गुर्जर और आयोजन कर्ता समिति-उपसमिति अन्य सदस्य एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know