उतरौला(बलरामपुर) बाढ़ के कारण पिछले एक सप्ताह से बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कराने के लिए लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने ऊर्जा मंत्री डॉ ए .के.शर्मा को पत्र लिखा है।
दिए गए पत्र में कहा है कि उतरौला तहसील के बिजली घर इटई मैदा में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण पिछले एक सप्ताह से उतरौला नगर सहित सैकड़ो गांव की बिजली गुल है। बाढ़ का प्रकोप झेल रहे लोगों को एक सप्ताह से बिजली न मिलने से जन जीवन अस्त व्यस्त है। लोगों के घरों मे पानी खत्म हो चुका है। टुल्लू पम्प, मिक्सर, पंखा, कूलर, वाशिंग मशीन,एसी, टीवी,प्रेस मशीन समेत सभी इलेक्ट्रिक उपकरण बेकार पड़े हैं मोबाइल चार्ज न होने के कारण लोगो का एक दूसरे से सम्पर्क टूट गया है। धनाढ्य व्यक्ति जनरेटर चला कर अपना काम सम्पादित कर ले रहे हैं लेकिन मध्यम व निम्न वर्गीय परिवारों में विजली न होने से त्राहिमाम है एक सप्ताह से विजली न होना गंभीर समस्या बन चुका है ईटईमैदा के विजली घर के घुसे बाढ़ के पानी के सूखने की संभावना अभी एक सप्ताह तक नहीं है। अगर राप्ती नदी का जल स्तर पुनः बढ़ता है तो समस्या और विकट रूप ले सकती है बलरामपुर विजली घर से आते हुए 33हजार लाइन से जोड़ कर उतरौला की विजली व्यवस्था वैकल्पिक रूप से बहाल की जा सकती है विजली की गंभीर समस्या को देखते हुए श्री चौधरी ने जनहित में विद्युत आपूर्ति बहाल किये जाने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know