रेहरा बाज़ार /बलरामपुर 
जमीन का सम्पूर्ण अंश विक्रय के बाद भी विक्रेता का भूलवश खतौनी में रह जाने का लाभ उठाकर विक्रय की गई जमीन पर सवा लाख का बैंक लोन पास करा लेने व क्रेता पर बैंक लोन जमा करने तथा विक्रेता के पुत्र द्वारा द्वारा डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी माँगने के मामले में पांच के विरुद्ध रेहरा बाज़ार थाने में मुकदमा पंजीकृत 
 रेहरा बाजार थाना अंतर्गत स्थित ग्राम महादेवा पूरे बंजरिया हुसैन थाना रेहरा बाजार निवासी नंद किशोर ने बताया कि एक बैनामा प्रार्थी व लाली देवी ने दिनांक 24/3/ 1994को रेहरा बाज़ार के अचलपुर रूप स्थित गाटा संख्या 75 का कुल रकबा 3.68 एकड़ मे रकबा 1.83 एकड़ देवता प्रसाद पुत्र राम पियारे का संपूर्ण अंश का बैनामा लिया था , बैनामे के उपरांत क्रय शुदा आराजी का नामांतरण आदेश दिनांक 30/07/1994को बिक्रेता का नाम ख़ारिज करके उसके स्थान पर क्रेता गण अर्थात प्राथी व लाली देवी का नाम सह खातेदारो के साथ बतौर सह खातेदार राजस्व भू अभिलेखों में दर्ज हुआ, बैनामे की तारीख से प्राथी व लाली देवी भूमि  पर काबिज व दाखिल चले आ रहे हैं विक्रेता देवता प्रसाद का नाम भूल के कारण संपूर्णत अंश बिक्रय के बावजूद भी दर्ज रह गया विक्रेता देवता प्रसाद के मरने के बाद विपक्षी गौतम पुत्र देवता प्रसाद निवासी ग्राम अचलपुर रूप थाना रेहरा बाजार ने कूट रचना के आधार पर फर्जी तरीके से राजस्व कर्मियों को धोखा देकर तथा तथ्य छिपाकर विपक्षी गौतम ने अपना नाम तथा अपनी माता मूर्ता का नाम राजस्व भू अभिलेखों में दर्ज करा लिया सन 2018 में गौतम ने राजस्व कर्मियों से धोखाधड़ी करके तथा कूट रचित तरीके से कोई हक व हिस्सा गाटा संख्या में ना होने के बावजूद इलाहाबाद बैंक शाखा ग्वालियर ग्रिंट  थाना रेहरा बाजार  से 
गौतम ने ₹124000 का लोन पास करा लिया तथा उस चेतावनी को बंधक दर्ज करा दिया,  5/9/2022 को गौतम व चार अज्ञात लोगों ने प्रार्थी को रोककर डेढ लाख रुपये रंगदारी माँगी व कहा कि ज़मीन का लोन भी तुमने अदा न करके ज़मीन को भार मुक्त नहीं कराया धमकी कि यदि लोन जमा नहीं किया तो जमीन कुर्क करवा दूंगा डेढ लाख रुपये मुझे नहीं दिया तो  ज़मीन को मैं दूसरे के हाथ बेच दूंगा विरोध करने पर गौतम व चार अन्य लोगों ने साईकिल पटक दिया व गाली गलौज करने लगे  प्रार्थी नंदकिशोर के तहरीर पर थाना रेहरा बाजार ने
गौतम पुत्र देवता प्रसाद व चार अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने