*बुलेरो सवार नकाबपोस युवकों के उत्पात से बाजार में दहशत घायल दुकानदार और टूटी बाइक*


अयोध्या। फिल्मी स्टायल में बुलेरो सवार आधा दर्जन नकाबपोश लड़कों ने तारुन बाजार में तांडव मचाया। लाठी डंडो से लैश नकाबपोशों के कृत्य से बाजार में दहशत फैल गयी। सूचना पर हरकत में आई तारुन पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बुलेरो वाहन और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ने घटना को मामूली मारपीट बता कर मुकदमा दर्ज करने की बात कही।
मामला तारुन कोतवाली से लगभग 500 मीटर दूर तारुन चौराहे की है। शाम करीब 7:00 बजे बुलेरो सवार आधा दर्जन से अधिक लड़के नकाब लगा कर चौराहे पर एक दुकान पर पहुच तोड़ फोड़ करते हुए दुकानदार पर हमला कर दिया। हालात को भांपते हुए दुकानदार जान बचाकर भागा तो हमलावरों ने दुकान पर खड़ी प्लेटिना बाइक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को तोड़ फोड़ दिया। हमलावरों के तांडव देख बाजार में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस के पहुचने से पूर्व हमलावर फरार हो गए।
पीड़ित दुकानदार मंजीत सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम किसी काम से हैदरगंज की तरफ जा रहा था उसी दौरान रामसूचित महाविद्यालय के पास घात लगाकर बैठे हर्षित सिंह ने उनके ऊपर ईंट गुम्मों और डंडे से हमला कर दिया। और जान से मारने की घमकी देते हुए भाग गए। इसकी शिकायत पीड़ित ने तारुन थाने पर किया।उसके कुछ ही देर बाद आरोपी पुनः उनकी दुकान पर अपने साथियों के साथ हमला बोल कर दुकान के समान तोड़ फोड़ डाला जबकि पीड़ित जान बचा कर भागने में सफल रहा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि मामला दो पक्षों में आपसी मारपीट का है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दो युवकों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अराजकता बर्दास्त नहीं कि जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने