कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज भारत दुनिया में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। यह बुनियाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रखी थी। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विगत साढ़े पांच वर्षाें में उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर को बदलने का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलते हुए प्रदेश को अपराध मुक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर किया है।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि देश की आजादी में तथा आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोया। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्त्व में उत्तर प्रदेश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना एवं गृह श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम, खेल निदेशक श्री आर0पी0 सिंह, अपर निदेशक सूचना श्री अंशुमान राम त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित थे।  
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने