उतरौला(बलरामपुर) दीपावली को लेकर रविवार को बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से बस स्टेशन,हाटन रोड,नेहरू क्रास,ज्वाला महारानी मंदिर,गोंडा मोड़ , अंबेडकर चौराहा,दुखहरण नाथ मंदिर बरदही बाजार आदि में सजी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिली।
बाजार में गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां 100से 500 रूपये तक बिकी बिजली की दुकानों पर इलेक्ट्रानिक गणेश लक्ष्मी हजार रूपये के ऊपर बिकी।सबसे ज्यादा बिजली की दुकानों पर भीड़ झालर व विद्युत सामानों को खरीदने वालों की थी।बस स्टेशन के पास गणेश लक्ष्मी ,लावा चूरा आदि की दुकानों पर लोग खरीदारी करते दिखाई दिए।सबसे अधिक भीड़ ज्वाला महारानी मंदिर के निकट दिखाई दी। इसके अलावा गोंडा मोड़ पर बच्चों के फुलझड़ी,पटाखों की खरीदारी की गई।पटाखों के दुकानों पर बच्चे ज्यादातर रोशनी के सामान खरीद रहे थे इस बार दगने वाले पटाखे विभिन्न नामों से बनाए गए थे । भीड़ के वजह से पूरे शहर में जाम का नजारा दिखा।मोटर साइकिल चलाने वालों को भी जाम की परेशानी से जूझना पड़ा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know