मुंगराबादशाहपुर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक भरत मिलाप से पूर्व निकली दर्शनार्थ झांकी
पूर्वांचल के ऐतिहासिक भरत मिलाप से पूर्व श्रीराम दल ने निकाली दर्शनार्थ झांकी
दस अक्टूबर को चौकी प्रदर्शन व 11 को रोशनी प्रदर्शन होगा
जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक भरत मिलाप से पूर्व श्रीराम दल ने नगरवासियों के दर्शन पूजन को दर्शनार्थ झांकी नगर भ्रमण के लिए निकाली गई, जो वापस यथास्थान पर पहुंच संपन्न हुआ। आपको बतातें चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर में पूर्वांचल का ऐतिहासिक भरत मिलाप होना है, जिसके पूर्व विभिन्न दलों द्वारा नगर में दर्शनार्थ झांकियां निकाली जाती है। इसी क्रम में रविवार प्रातः श्रीराम दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी द्वारा श्रीरामचंद्र, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न सहित बजरंग बली की दर्शनार्थ झांकी ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। जो पुरानी सब्जी मंडी से चलकर नईगंज,कटरा गुड़ाहाई,से होते हुए चौराहे से होकर वापस अपने यथास्थान पर पहुंच सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व प्रभु श्रीराम दरबार की सभासद सौरभ जायसवाल ने माला पहनाकर पूजा अर्चना की व आरती उतारी। इस दौरान श्रीराम जी की सेना चली, हे मारुतिनंदन सारी राम कथा आदि भक्तिमय भजन पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। वहीं जय श्री राम जय सियाराम के जयघोष से नगर गुंजायमान हो रहा था। शोभायात्रा का पुरानी सब्जी मंडी में जगदम्बा जायसवाल ने स्वागत किया और जलपान कराया। इस अवसर पर श्रीराम दल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सौरभ जायसवाल, संतोष मिश्रा, गुड्डू मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know