जौनपुर। सड़क निर्माण को लेकर एक समाजसेवी अन्न- जल त्याग कर बैठे भूख हड़ताल पर

लगे मुर्दाबाद के नारे, गिरीश चंद यादव ,श्याम सिंह यादव ,माया टंडन,  जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद, 

जौनपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला अचला घाट रोड करीब 15 वर्षों से खराब है जिसके बारे में पत्रकार, सभासद ,अधिवक्ता, व समाजसेवी द्वारा बराबर जिला अधिकारी, अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, जौनपुर ,सांसद ,मंत्री व विधायक से कई वर्षों से लगातार उपरोक्त सड़क के बारे में कहते रहे सभी ने केवल आश्वासन ही दिया, कोई कार्यवाही अब तक नहीं किया गया। जिससे व्यथित होकर समाजसेवी लाल बहादुर यादव "नेपाली" ने गत वर्ष से अन्न का त्याग किए थे आज से वे जल भी त्याग कर आमरण अनशन पर अचला देवी घाट मंदिर पर बैठ गए। जिसकी घोषणा उन्होंने कुछ दिन पूर्व ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत करा दिया है। समाजसेवी आज सुबह 9:00 बजे से जुलूस के साथ मां अचला देवी मंदिर में आकर आमरण अनशन पर बैठ गए। जुलूस में लोग मंत्री गिरीश चंद यादव ,सांसद श्याम सिंह यादव ,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, लाल बहादुर यादव नेपाली ने बताया की यह मंदिर करीब 300 वर्ष पुरानी  ऐतिहासिक है और यहां पर एक वर्ष में करीब दो दर्जन से ज्यादा प्रोग्राम होते हैं एवं आसपास के मोहल्ले के लोगों द्वारा जीवन मृत्यु का प्रोग्राम होता है। यह सड़क 18 वर्ष से खराब है इस सड़क का इतिहास यह है कि इससे पहले जब चेयरमैन का चुनाव आया तब एक बैनर लगाकर "रोड नहीं तो वोट नहीं" उसके बाद रोड का निर्माण हुआ अभी कुछ दिन पूर्व पीपा पुल के उद्घाटन पर आए भारतीय जनता पार्टी के मंत्री गिरीश चंद यादव से कहा गया कहा तो उन्होंने कहा की बहुत जल्द ही बन जाएगा, परन्तु अभी तक नहीं बनाई गई। यह कार्य जन सामान्य के लिए कठिन हो सकता है ,मंत्री के लिए नहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने