अयोध्या।
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर आज से ही सील हुई राम की नगरी। प्रशासनिक बंदिशों से हलकान है स्थानीय। त्योहारों के मौसम में मुख्य मार्ग की दुकानों के सामने की गई बैरिकेडिंग। कयी जगहों पर बैरीकेटिंग से निकलने की भी नहीं दी जा रही है जगह। राम की पैड़ी को भी पूर्ण रूप से किया गया सील। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था। स्थानीय लोगों में आज से ही लागू की गई बंदिशों से है नाराजगी। बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी नहीं दे रहे हैं स्थानीय को सहूलियत। कल देर शाम सीएम ने बैठक कर स्थानीय और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखने की दी है हिदायत। जगह जगह रोके जा रहै है मीडिया के भी वाहन। स्थानीय पुलिस भी नहीं कर रही है सहयोग। व्यापारियों में है रोष। कल दीपोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री का है अयोध्या आगमन।
अयोध्या
अयोध्या में दीपोत्सव पर इस बार भव्य तैयारी, पूरी अयोध्या को भगवा मय किया जाएगा, हजारों भगवा ध्वज का निर्माण किया जा रहा, सांसद लल्लू सिंह के आवास पर की जा रही तैयारी, विभिन्न स्थानों पर लगाने के लिए भेजा जाएगा, अयोध्या के घरों, गलियों में ध्वज लगाए जाएंगे, दीपोत्सव में प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है, इसलिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know