नगर के भरूहना में मंगलवार को हुई इनामी कुश्ती प्रतियोगिता में जौनपुर के पहलवान ने दिल्ली के सोनू को हराकर एक लाख रुपये का इनाम जीत लिया। दंगल में दूर- दूर से आए पहलवानों ने अपने दांव आजमाए। इस अवसर पर 29 जोड़ कुश्ती हुई। कुश्ती के दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के प्रतिनिधि ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। दंगल का विशेष आकर्षण एक लाख रुपये की इनामी कुश्ती रही। जौनपुर के निगम पहलवान व दिल्ली के सोनू पहलवान के बीच पहले तो काफी देर तक जोर आजमाइश होती रही। दोनों अपने-अपने दांव का प्रदर्शन करते रहे। अचानक निगम पहलवान ने सोनू पहलवान को मुल्तानी दांव लगा आसमान दिखा दिया। दूसरी बड़ी कुश्ती 31000 रुपये की सतपाल पहलवान डाढ़ी व मदन पहलवान दिल्ली के बीच हुई। इसमें सतपाल पहलवान ने कालाजंग दांव लगा मदन पहलवान को चित किया। तीसरी कुश्ती ईश्वर पहलवान डाढ़ी व दिनेश पहलवान दिल्ली के बीच हुई जो बराबरी पर छूटी। चौथी बड़ी कुश्ती में जिले के चिन्नी पहलवान ने दिल्ली के नवदीप पहलवान को निकास दांव से चित किया। इसी प्रकार कुल 29 जोड़ कुश्ती हुई जिसमें पहलवानों ने सखी, हत्था व इसी प्रकार के अन्य दांव का प्रदर्शन किया। दर्शक बार- बार धोबियापाट के लिए कहते रहे लेकिन कोई पहलवान इसका प्रयास नहीं कर सका। संचालन कन्हैयालाल सोनकर ने किया। निर्णायकों में नंदलाल, फुन्नू लाल, लल्लूूराम व अन्य थे। इस अवसर पर गुल्लू प्रसाद, लालबहादुर सिंह, श्याम सुंदर केशरी, सुरेश यादव, जोखू सोनकर व अन्य थे। चुनार : गोवर्धन पूजा के अवसर पर बुधवार को परंपरागत रूप से बहरामगंज मुहल्ले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कछवां, संत रविदास नगर, प0 दीनदयाल उपाध्याय नगर, अहरौरा, रूदौली पसियाही, सीखड, आदि स्थानों के पहलवानों ने कुश्ती में जोर आजमाइश की। कुश्ती के दौरान ही आयोजन समिति द्वारा आसपास के नामचीन पहलवानों को सम्मानित भी किया गया। सबसे बड़ी इनामी कुश्ती 3000 रुपये की रिंकू वाराणसी व पिंटू जौनपुर के बीच हुई। जिसमें रिंकू ने पिंटू को पटकनी देकर जीत का परचम लहराया। रेफरी की भूमिका टीपू यादव, राममूरत व सुदर्शन ने निभाई। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष राजू गुप्ता, लल्लूराम बिंद, धर्म यादव, रामप्रसाद बिल्लू, सिप्पू जायसवाल के साथ ही शीतला प्रसाद यादव, रामबाबू, राजेन्द्र चौहान आदि प्रमुख मौजूद रहे
मिर्जापुर में कुश्ती में जीती एक लाख रुपये की इनामी
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know