आजमगढ़ से एक बार फिर चौका देने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो खुद को गृह मंत्रालाय का पीआरओ बता रहा था। उसके पास दो फर्जी परिचय पत्र बरामद किया है।

विस्तार से.....

यूपी के आजमगढ़ जिले से पुलिस ने गृह मंत्रालाय के फर्जी पीआरओ को गिरफ्तार किया है 
यह व्यक्ति अधिकारियों पर फर्जी आईडी कार्ड के माध्यम से रौब गांठता और पौसा मांगा करता था।  उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

सूत्रों द्धारा खबर मिली परिसर में मौजूद एक व्यक्ति के पास फर्जी प्रेस व अधिकारियों के नाम के परिचय पत्र के साथ मौजूद है। अपने मोबाइल से जनता व विभिन्न जनपदों के उच्चाधिकारियों के पास फोन कर उनको रौब में लेकर मनचाहा काम कराने का दबाव बनाने के साथ ही पैसों की भी मांग करता है।

पुलिस ने मामला को संग्यान में लेते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना नाम आलोक कुमार द्विवेदी निवासी परवईपुर थाना सरायलखंसी जिला मऊ बताया। इसके साथ ही पहले उसने खुद को गृह मंत्रालय का पीआरओ बताते हुए धौंस देने की भी कोशिश की।

आजमगढ़ से उमेश कुमार की रिपोर्ट
7068010410.         7985614389

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने