मथुरा।।
वृन्दावन। मोतीझील स्थित श्रीराधा उपासना कुंज में ब्रज के प्रख्यात संत श्रीपाद बाबा महाराज के द्वारा संस्थापित ब्रज अकादमी का 44 वां त्रिदिवसीय स्थापना दिवस व श्रीहनुमान जयंती महोत्सव 22 से 24 अक्टूबर पर्यंत विभिन्न धार्मिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
ब्रज अकादमी की सचिव साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया व समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि संत प्रवर महंत बाबा संत दास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ 22 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे प्रख्यात संत श्रीपाद बाबा महाराज के चित्रपट के पूजन-अर्चन के साथ होगा।साथ ही संतों व विप्रों के द्वारा सामूहिक संगीतमय श्रीमद्भक्तमाल अर्चा होगी। सायं 6 बजे से ब्रज की प्रसिद्ध रास मंडली के द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा। 23 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का शुभारंभ होगा।सायं 4 बजे से संत-विद्वत सम्मेलन व सायं 6 बजे से रासलीला होगी।
24 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से संतों-वैष्णवों द्वारा सुंदर कांड का संगीतमय गायन किया जाएगा।तत्पश्चात दोपहर 1 बजे से संत-ब्रजवासी-वैष्णव सेवा व भंडारा एवं सायं 6 बजे से रासलीला का मंचन किया जाएगा।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know