उतरौला बलरामपुर 
आगजनी व दंगा में दो पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समेत 41 दोषी करार
18 लोगों को किया गया दोषमुक्त
31 अक्तूबर को सुनानी जाएगी सजा

संवाद न्यूज एजेंसी
बलरामपुर। एफटीसी प्रथम ने 2005 में उतरौला में हुए दंगों में दो पूर्व नगर पालिका अध्यक्षों सहित 41 लोगों को दोषी करार दिया है। न्यायाधीश ने साक्ष्यों के अभाव में 18 को दोषमुक्त कर दिया है। 
दोष सिद्घ सभी दोषियों को ‌जेल भेज दिया गया है। सजा पर 31 अक्तूबर को न्यायालय पर पुनः सुनवाई होगी। दोषी करार दिए गए लोगों में दो पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भी ‌शामिल हैं। 36 लोगों को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है, जबकि पांच अन्य लोग आज न्यायालय पर मौजूद नहीं थे उनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अभियोजन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर केके यादव व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी नवीन कुमार तिवारी ने बताया कि वर्ष 2005 में होली त्यौहार के दौरान उतरौला में दंगा हो गया था, जिसमें दोनों समुदायों के बीच मारपीट व आगजनी की घटनाएं हुई थी। उतरौला पुलिस ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता तथा अनूप गुप्ता सहित 64 लोगों को आरोपी मानते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था। न्यायालय पर सरकारी अधिवक्ता ने 15 गवाहों को प्रस्तुत किया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने व पत्रावली का अवलोकन करने के बाद एफटीसी प्रथम जहेंद्र पाल सिंह ने आगजनी, मारपीट व दंगा फैलाने का दोषी माना है। न्यायाधीश ने सभी उपस्थित दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 31 अक्त‌ूबर को दोषियों को सुनकर न्यायाधीश सजा का ऐलान करेंगे। न्यायाधीश ने 18 लोगों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है। मुकदमें के परीक्षण के दौरान 5 आरोपियों की मृत्यु हो जाने के कारण उनका नाम पत्रावली से अलग कर दिया गया था।
यह दोषी भेजे गए जेल
अमर नाथ गुप्ता, अनूप गुप्ता, रामजी गुप्ता, शारदा प्रसाद, नंदलाल, रक्षाराम, सहदेव, सुरेश, राजेंद्र, सुनील कुमार, कपिल कुमार, दुर्गेश, कौशल कुमार, विश्वनाथ गुप्ता, ओम प्रकाश, दिलीप, बच्चू मिस्त्री, अब्दुल तव्वाब, मुस्तफा, ध्रुव कुमार, नाजिम, सतीश गुप्ता, नसीरुद्दीन, शब्बीर अहमद, आमिर कबा‌ड़िया, एजाज अहमद, मो. ‌हारून, अब्दुल मजीद, जमाल अहमद, कैफ, सईद, मो. इबरार, कमालुद्दीन, जहांगीर व ताहिद अली।
यह दोषी फरार
अतुल कुमार, अरूण कुमार, असलम, राजेश उर्फ छोटू व सुमेरचंद्र गुप्ता।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने