जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए शासन स्तर से तीन करोड़ 39 लाख 88 हजार रुपये जारी किए गए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश को देखते हुए विभाग की ओर से सड़कों की मरम्मत के लिए कार्ययोजना तैयार कर शासन को प्रस्तावित की गई थी। कार्ययोजना में प्रांतीय खंड और निर्माण खंड की क्षतिग्रस्त सड़कों का चयन किया गया। कार्ययोजना स्वीकृत होने के साथ ही शासनस्तर से बजट जारी कर दिया गया है। इसमें से लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के लिए दो करोड़ 13 लाख 44 हजार और निर्माण खंड की सड़कों की मरम्मत के लिए एक करोड़ 26 लाख 44 हजार रुपये जारी किए गए हैं।
प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सुनील दत्त ने बताया कि प्राप्त धनराशि से 45 क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा। सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राप्त धनराशि से लहंगपुर-दुबार-बरकछा-पचोखर-हलिया मार्ग, अदवां-मनिगढ़ा से देवरी करौबिया मार्ग, विजयपुर-भारतगंज मार्ग, रघईपुर से बदेवरानाथ संपर्क मार्ग, नर्सरी पौधशाला खुटहा संपर्क मार्ग, कुशहा संपर्क मार्ग, पटेहरा-चितौली संपर्क मार्ग, सोनवर्षा-कुशहा मार्ग की मरम्मत का काम किया जाना है। इसी तरह से कछवां-कटका से चड़रहा संपर्क मार्ग कछवां-कनकसराय मार्ग, बजहा संपर्क मार्ग, जिगना-मिसिरपुर से खैरा संपर्क मार्ग, चपगहना संपर्क मार्ग, नैढ़ी गड़बड़ा
प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सुनील दत्त ने बताया कि प्राप्त धनराशि से 45 क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा। सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राप्त धनराशि से लहंगपुर-दुबार-बरकछा-पचोखर-हलिया मार्ग, अदवां-मनिगढ़ा से देवरी करौबिया मार्ग, विजयपुर-भारतगंज मार्ग, रघईपुर से बदेवरानाथ संपर्क मार्ग, नर्सरी पौधशाला खुटहा संपर्क मार्ग, कुशहा संपर्क मार्ग, पटेहरा-चितौली संपर्क मार्ग, सोनवर्षा-कुशहा मार्ग की मरम्मत का काम किया जाना है। इसी तरह से कछवां-कटका से चड़रहा संपर्क मार्ग कछवां-कनकसराय मार्ग, बजहा संपर्क मार्ग, जिगना-मिसिरपुर से खैरा संपर्क मार्ग, चपगहना संपर्क मार्ग, नैढ़ी गड़बड़ा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know