*बेसिक शिक्षकों व कार्मिकों की बैठक 30 को*
*अयोध्या*
बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक, विशेष शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइयां, अनुचर, लिपिक, लेखाकार, संविदाकर्मी आदि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त कर्मियों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से समस्त शिक्षकों व कार्मिकों की एक अति आवश्यक बैठक 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से विनोद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अयोध्या में आयोजित की गयी है ! उक्त जानकारी देते हुए बैठक के आयोजक विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि आज बेसिक शिक्षा विभाग का प्रत्येक शिक्षक व कर्मचारी किसी न किसी विभागीय समस्या से परेशान है तथा उसके निराकरण के लिए अलग अलग संगठनों के माध्यम से प्रयासरत है, लेकिन यदि बेसिक शिक्षा परिवार के सभी सदस्य मांगों को लेकर एक साथ एक मंच पर संघर्ष करें तो समस्या का निराकरण जल्द हो सकता है ! इसी लिए 30 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजे से अयोध्या में प्रदेश स्तरीय बैठक बुलायी गयी है ! जिसमें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के नाम से एक नया संगठन बनाकर प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति करके संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाने समबन्धी आगे की कार्यवाही की जायेगी ! श्री विनोद श्रीवास्तव ने बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों, विशेष शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, अनुचरों, लिपिकों, लेखाकारों सहित सभी नियमित व संविदा कर्मचारियों से बैठक में भाग लेने की अपील करते हुए अपना नाम, पदनाम, नियुक्ति स्थल का नाम, ब्लाक व जनपद का नाम लिखकर 9415868355 नम्बर पर व्हाटसएप करने की अपील की है !
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know