खरगूपुर कस्बे में सोमवार की रात दो समुदायों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने तीन मुकदमें दर्ज कर 25 लोगों को जेल भेज दिया है।रात में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर पहुँचकर घटना स्थल का जायजा लिया। वही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज,एडीएम,एसडीएम व सुरक्षा व्यवस्था में चारों सर्किल के सीओ के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल लगाई गई है
कस्बे के चौक बाजार में रहने वाले रिक्की मोदनवाल के घर पर सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया।।उग्र भीड़ ने उसके घर पर व मौके पर पहुँची पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया जिसमें गाड़ी सहित पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए। सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया जिसके बाद मौके पर स्थिति सामान्य है
कस्बे के चौक बाजार में रहने वाले रिक्की मोदनवाल के घर पर सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया।।उग्र भीड़ ने उसके घर पर व मौके पर पहुँची पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया जिसमें गाड़ी सहित पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए। सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया जिसके बाद मौके पर स्थिति सामान्य है
पुलिस ने दंगा भड़काने, धर्म विशेष का अपमान,वैमनस्यता उत्पन्न करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी रिक्की मोदनवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वहीं सोनू मोदनवाल के तहरीर पर पुलिस ने घर में घुसकर तोड़फोड़ व बलबे आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल मोहम्मद सहित 24 लोगों को गिरफ्तार कर भेज दिया है।वहीं तीसरे मुकदमे में उप निरीक्षक के तहरीर पर पुलिस पर हमला व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने,7 क्रिमिनल ला एक्ट व सरकारी संपत्ति निवारण धारा 3 अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है । प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगई गई है सीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
गोंडा से रिपोर्ट_प्रशांत मिश्रा
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know