जौनपुर। पुलिस ने गोवध व पशुक्रूरता से सम्बन्धित 23 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
जौनपुर। अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में घटित अपराधों के अनावरण,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके, आज पुनः गोवध व पशुक्रूरता के सम्बन्धित जनपद जौनपुर के थाना खेतासराय, सरपतहाँ, जफराबाद, केराकत, मछलीशहर, खुटहन, शाहगंज व मीरगंज के 23 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण निम्नवत है-
1. फरहान पुत्र फिरोज, निवासी पाराकमाल, थाना खेतासराय, जौनपुर।
2. रईश खाँ पुत्र वसीर खाँ निवासी मदारपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर।
3. हरिहर लोना पुत्र सूर्यमुखी निवासी चेतरहां थाना सरपतहां जौनपुर
4. दिनेश प्रजापति पुत्र स्व0 शिवमूरत प्रजापति, निवासी वसीरपुर थाना जफराबाद जौनपुर।
5. राकेश प्रजापति पुत्र स्व0 राममूरत निवासी वसीरपुर, थाना जफराबाद जौनपुर।
6. मो0 सलीम पुत्र मो0 युसूफ निवसी वशीरपुर थाना जफराबाद
7. सद्दाम पुत्र अली मोहम्मद निवासी मोहल्ला सिपाह थाना केराकत, जौनपुर।
8. जावेद उर्फ गादुर पुत्र कल्लू बक्श, निवसी मोहल्ला सिपाह, थाना केराकत, जौनपुर।
9. वसीर उर्फ खिचडू पुत्र मौलन बक्श निवासी मोहल्ला सिपाह थाना केराकत, जौनपुर।
10. धर्मेन्द्र सरोज पुत्र स्व0 कपीलदेव, निवासी थलोई थाना मछलीशहर, जौनपुर।
11. अरूण कुमार पुत्र चुम्मन पाल निवासी भिखारीपुर थाना मछलीशहर जौनपुर।
12. शोहराब पुत्र हदीश निवासी समसुद्दीनपुर थाना खुटहन, जौनपुर।
13. कृष्ण कुमार यादव पुत्र लालचन्द्र यादव निवासी शेरापट्टी थाना खुटहन जौनपुर
14. गुड्डू यादव पुत्र अभिराज यादव निवासी रसूलपुर थाना खुटहन जौनपुर।
15. संतोष यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी व थाना खुटहन, जौनपुर।
16. सलमान पुत्र मोहम्मद रहमान निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन जौनपुर ।
17. अरशद पुत्र समसुद्दीन निवासी पटैला, थाना खुटहन, जौनपुर।
18. अखिलेश यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जौनपुर।
19. सलीम उर्फ फेकू पुत्र रियाजूद्दीन निवासी असरफपुर उसरहट्टा थाना शाहगंज जौनपुर।
20. बृजेश यादव पुत्र बबलू यादव निवासी कोहड़ा सुल्तानपुर थाना शाहगंज, जौनपुर।
21. मो0 शफीक पुत्र स्व0 युनूस निवासी मजडिहा, थाना शाहगंज जौनपुर।
22. सुखसागर पटेल उर्फ नाटे पुत्र समरबहादुर पटेल निवासी सेमरहा, थाना मीरगंज जौनपुर।
23. अनिश पुत्र मेवा निवासी रामगढ़ थाना मीरगंज जौनपुर।
नोट-* जिनकी एक बार हिस्ट्रीशीट खुल जाती है वह आजीवन रहती है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know