डीएम एसपी अध्यक्षता में टांडा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर 25 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमें से दो का निस्तारण मौके पर किया गया
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर 15 अक्टूबर 2022। जनसमस्याओं के निराकरण हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया।
तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।तहसील दिवस में जो भी शिकायत आए उनका निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें।
तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 25 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।इस दौरान मौके पर डी एफ ओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर नायब तहसीलदार जलालपुर के समक्ष कुल 72 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार आलापुर के समक्ष 63(राजस्व 30, पुलिस 07,विकास 15 व अन्य 11) शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । जिसमें से 04 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित करा दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार अकबरपुर के समक्ष कुल 69 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें से 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया।
तहसील भीटी के संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार भीटी के समक्ष कुल 42 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमें से 01 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुपर सीड से धान की बुवाई, लाइन से गेहूं की बुवाई, गन्ने का उच्च उत्पादन लेने वाले 05 कृषक बंधुओ को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रगतिशील किसान प्रमाण पत्र तथा उन्नत बीज देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रत्येक विकास खंडों में 75- 75 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया।
इन्हें भी पढिए......
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know