*अयोध्या में घाटों पर 17 लाख दीये आज दोपहर तक लगेंगे*

🖌️🖌️🖌️🖌️


 अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में शनिवार की दोपहर तक 17 लाख दीये लगा दिए जाएंगे। दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए 22 हजार स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। 37 घाटों पर दीयों को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपोत्सव में भाग लेंगे। शुक्रवार को राम की पैड़ी के घाटों से दीयों को बिछाने का काम शुरू कर दिया गया। विवि परिसर से बसों से स्वयंसेवकों को लाया गया। यहां घाट समन्वयकों की देखरेख में दीये लगाए जा रहे हैं।

दीपोत्सव नोडल अधिकारी व विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी स्वयंसेवक दीपोत्सव पहचान-पत्र के साथ घाट पर उपस्थित रहेंगे। बिना पहचान पत्र के स्वयंसेवकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। दूसरे के पहचान-पत्र लेकर चलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर घाट संख्या दस पर राम दरबार व रामायण कालीन आकृतियां उकेरी गई है। 22 अक्टूबर को गिनीज बुक की टीम बिछाये गये दीयों की गणना करेगी। यह कार्य घाट समन्वयकों व ग्रुप लीडर की उपस्थिति में किए जाएंगे। नोडल अधिकारी ने बताया कि 23 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश सरकार के दिए गए 15 लाख दीयों के जलाने का लक्ष्य बहुत आसानी से पूरा करेंगे। इसके लिए स्वयंसेवकों द्वारा 17 लाख दीपों को लगाया व जलाया भी जाएगा।

जगह-जगह लगी एलईडी स्क्रीन मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, डीएम नितीश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव के पूर्व प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही, जिससे आयोजन स्थल से दूर भी लोग यहां के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रर्म देख सकें। रामघाट चौराहा, कारसेवकपुरम चैराहा, दन्तधावनकुण्ड चैराहा, टेढ़ीबाजार चौराहा, उदया चैराहा, रानोपाली तिराहा, अशर्फी भवन पोस्ट आफिस तिराहा, छोटी छावनी तिराहा, हनुमानगढ़ी तिराहा, बेनीगंज तिराहा, साहबगंज तिराहा, रीडगंज तिराहा, गुदड़ी बाजार तिराहा, चौक बाजार, फतेहगंज चैराहा, मकबरा तिराहा, नाकाचुंगी, प्रयागराज रोड चौराहा, रायबरेली रोड चौराहा आदि स्थानों के पास फिक्स एलईडी स्थापित है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने