मनरेगा में एमआईएस (मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम)से सम्बंधित प्रशिक्षण/कार्यक्रम 17 अक्टूबर से होगी प्रारंभ
17 से 20 अक्टूबर 22 तक दिया जायेगा प्रशिक्षण
लखनऊ: 16 अक्टूबर, 2022
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर और उनके कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत एमआईएस (मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम) से सम्बंधित कार्यों को और अधिक बेहतर व सुव्यवस्थित तरीके से कराये जाने हेतु सम्बंधित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 17 से 20 अक्टूबर 2022 तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य स्तर पर पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
ग्राम्य विकास आयुक्त श्री जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 1600 नामित कार्मिकों/प्रतिनिधियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप मे प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्धारित रोस्टर के मुताबिक 17 अक्टूबर को आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, सीतापुर, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, व बस्ती के 400 लोगो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अपर आयुक्त मनरेगा श्री योगेश कुमार ने बताया कि 17 अक्टूबर को 17 जिलों के 215 विकास खण्डों के 55 एपीओ, 53 एकाउन्ट सहायक, 60 कम्प्यूटर आपरेटर, 54 खण्ड विकास अधिकारी, 16 उपायुक्त (मनरेगा), 63 ग्राम प्रधान, 49 पंचायत सेकेट्री, और 49 ग्राम रोजगार सेवक प्रतिभाग करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know