जौनपुर। 17 परिवारों के 62 लोग फिर हिन्दू धर्म में लौटे

जौनपुर। सरायख्वाजा थानान्तर्गत करंजाकला ब्लॉक के ग्राम कोठवार में धर्म दृढीकरण एवं ग्राम देवता पूजन का आयोजन स्थानीय डीह बाबा के मंदिर पर किया गया। 

कार्यक्रम में कोठवार ग्रामसभा के 17 परिवारों के 62 लोगो ने स्थानीय ग्राम देवता कारेवीर बाबा में अपनी आस्था जताते हुए क्षेत्र के 102 परिवारों के साथ सामूहिक यज्ञ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया। ग्राम प्रधान एवं क्षत्रिय परियोजना सोंधी ब्लॉक के सौरभ सिंह एवं आशुतोष सिंह के नेतृत्व में धर्म दृढीकरण कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुआ। सनातन परम्परा के मर्मज्ञ कर्मकांडी विद्वान पंडित शशिधर मिश्र द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करवाया गया एवं शास्त्रोक्त विधि से यज्ञ का आयोजन किया गया एवं उपस्थित 17 परिवारों के 62 लोगो को तुलसी गंगाजल मिश्रित द्रव्य पिलाकर शुद्धिकरण किया गया। अध्यक्षता कर रहे माँ दुर्गा जी विद्यालय के प्रबंधक सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना ने इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को बाबा साहब आंबेडकर के जीवनी के कई प्रसंगो के बारे में जानकारी देते हुए हिन्दू धर्म की गहरी जड़ो से अवगत कराते हुए किसी  प्रकार के लालच एवं भूत प्रेत के अंधविश्वास में पड़ कर धर्मपथ से विमुख हुए स्वबन्धुओ का धर्म दृढीकरण कराया। धर्म जागरण विभाग के परियोजना प्रमुख रमापति शास्त्री ने बताया कि अन्य धर्मो से जुड़े लोगो द्वारा हिन्दू धर्म को जाति एवं भेद के आधार पर बांटने का कुचक्र रचा जा रहा है। हम सभी सनातनी मिलकर विधर्मियो के इस कुचक्र को तोड़ने में निश्चित ही सफल होंगे। ग्राम प्रधान सौरभ सिंह ने बताया कि विगत कई सालो से विदेशी धर्म के लोग इस गाँव में कुछ लोगो को भूत,प्रेत के नाम पर और आर्थिक लालच देकर सनातन धर्म को क्षति पहुंचा रहे थे। पुजारी कृष्ण कन्हैया मिश्र ने बताया कि गाँव के संभ्रांत नागरिकोए ग्राम प्रधान एवं समाज द्वारा कई परिवारों के धर्म दृढीकरण कार्यक्रम का आयोजन करके सनातन हिन्दू धर्म के प्रति एकजुटता का सन्देश दिया है। सर्वप्रथम भारत माता एवं प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। ततपश्चात कर्मकांडी विद्वान पंडित शशिधर मिश्र द्वारा सकल्प दिलाकर तुलसी गंगाजल पिलाकर सभी का शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद उपस्थित सभी लोगो ने सामूहिक रूप से आयोजित यज्ञ में आहुति दी। फिर सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। ततपश्चात भारत माता एवं हनुमान जी की आरती की गई एवं प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद उपस्थित 17 परिवार के मुखिया को प्रभु श्री राम का चित्र सौपा गया। ग्राम देवता पुजारी दानबहादुर एवं संत रविदास धर्म रक्षा समिति के संयोजक एवं पुरोहित शोभनाथ ए सोंधी ब्लॉक के संत रविदास परियोजना प्रमुख अमरजीत गौतमए एवं जाति बिरादरी प्रमुख नन्हकू यादवए रामचेत भारतीए चंदन खरवारए अमन जीए शिवांश जिला संयोजक नीरज श्रीवास्तवए आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने