*सरयू नदी के किनारे इस बार 16 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य, 18 हजार वॉलंटियर्स होंगे शामिल*

*अयोध्या*
 दीपावली (Diwali 2022) के त्योहार में इस बार सरयू नदी के किनारे 16 लाख दीपक जलाने का रिकॉर्ड रखा गया है. इसी के चलते नोडल अधिकारी अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh) ने बताया कि दीपोत्सव पर कुल 16 लाख दीये जलाए जाएंगे. अभी तक हमने करीब 4 लाख दीयों का इंतजाम कर लिया है. दीपक जलाने के लिए 18 हजार वॉलंटियर्स का इंतजाम किया गया है जिनमें से करीब 2000 शिक्षक हैं. बता दें कि इससे पहले 14 लाख से ज्यादा दीपक जलाने का रिकॉर्ड तोड़ा जा चुका है.अयोध्या के कुल 38 घाटों पर दीपोत्सव होगानोडल अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार अयोध्या के कुल 38 घाटों पर दीपोत्सव होगा. जहां 16 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इसके लिए 18 हजार वॉलंटियर्स की टीम बनाई गई है जिसमें 2000 टीचर्स हैं. वहीं दीपक की बात करें तो इस बार दीपक अयोध्या के कुम्हारों से ही लिया जाएगा जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का यह छठा और उनके दूसरे कार्यकाल का यह पहला दीपोत्सव है.  बीते वर्षों में जलाए गए हैं इतने दीपक योगी सरकार के पहले वर्ष 1,80,000 दीपकों को राम की पैड़ी पर एक साथ जलाने से दीपोत्सव की शुरुआत हुई. इसके बाद 2018 में 3,01,152,  2019 में 5,50,000 , 2020 में 5,84,000 और 2021 में 7,50,000 दीपक जलाए गए थे. इसके लिए कुल 16 लाख दीपक जलाए जाएंगे, इतनी बड़ी संख्या में दीपकों के एक साथ जलाने के लिए 2021 में 11 हजार वॉलिंटियर्स लगाए गए थे. दीपोत्सव के आयोजन का संयोजक राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर अजय प्रताप सिंह को बनाया गया है. जिन्होंने बताया कि अब तक 4 लाख दीयों का इंतजाम कर लिया गया है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने