जौनपुर। विगत 15 वर्षों से क्षतिग्रस्त है सिपाह से अचला देवी घाट रोड,समाजसेवी बैठेंगें भूख हड़ताल पर

केवल हिलाहवाली अधिकारी सांसद, मंत्री, विधायक सब फेल,नहीं हो रही कोई सुनवाई अब आर पार की लड़ाई

 जौनपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत सिपाह अचला घाट रोड नहीं बनने पर मोहल्ले के लोगों और समाजसेवियों में काफी रोष। समाजसेवी यादव लाल बहादुर यादव (नेपाली), सभासद अबुजर शेख, विजय सोनी एडवोकेट व सुशील कुमार स्वामी पत्रकार द्वारा लगातार नगर पालिका परिषद,जौनपुर, पीडब्ल्यूडी, जिलाधिकारी महोदय व मंत्री गिरीश चंद यादव से बराबर संपर्क किया गया और आश्वासन भी मिलता रहा, परंतु आज तक कोई कार्य ही प्रारंभ नहीं हुआ।
      
इस संबंध में सुशील कुमार स्वामी पत्रकार द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से समाचार भी प्रकाशित कराया गया, परन्तु प्रयास नाकाफी रहा। इसी क्रम में पत्रकार सुशील कुमार स्वामी द्बारा सांसद श्याम सिंह यादव को भी पत्रक देकर उक्त सड़क को बनवाने की मांग की गई और उन्होंने दिशा की बैठक दिनांक 5-9-2022 में यह मुद्दा उठाकर सड़क बनाए जाने का निर्देश दिया, जिससे मुहल्ले वासियों को काफी उम्मीद बंध गई थी, परंतु दो माह व्यतीत होने के पश्चात भी कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया। विवश होकर समाजसेवी लाल बहादुर यादव नेपाली ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए स्पष्ट रूप से कहा की छठ पूजा के पूर्व यदि सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो छठ पूजा के बाद दिनांक 31-10-2022 से अन्य श्रद्धालुओं के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे,इसी सिलसिले में गत वर्ष की छठ पूजा के दौरान लाल बहादुर यादव( नैपाली)द्वारा अन्न का त्याग कर अनशन पर बैठे और आज तक अन्न ग्रहण नहीं किया ,क्योंकि लाल बहादुर यादव नेपाली छठ पूजा समिति व महालक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष भी हैं।इसलिए इनसे मंदिर से संबंधित श्रद्धालुओं और मोहल्ले वासियों को काफी उम्मीद है,और सड़क निर्माण कार्य में हर स्तर से इनका सहयोग करने के लिए लोग तैयार हैं।अधिशासी अधिकारी ,नगर पालिका परिषद, जौनपुर से दूरभाष पर वार्ता कर उपरोक्त सड़क एवं लाल बहादुर के भूख हड़ताल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की जब डीएम से उनकी वार्ता हो रही थी तो मैं भी वहां पर था ,इस संबंध में डी.एम.साहब द्वारा जांच कराकर 3-4 दिन में रिपोर्ट शासन को भेज देंगे, अगर शासन संज्ञान लेता है तो ठीक है नहीं तो पिछला टेंडर निरस्त कराकर वहां दूसरा कुछ कर सकते हैं, क्योंकि उसका पैसा सैंक्शन है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने