हिंदी  संवाद न्यूज  सचिन कश्यप बावन 
हरदोई :-उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश की तस्करी को लेकर भले ही सख्ती दिखा रही हो लेकिन गोवंश की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हरदोई जिले में सामने आया है। जहां पर एक गोवंश से भरा कंटेनर सड़क पर पलट गया।
कंटेनर पलटने से 14 गोवंश की मौत हो गई ।कंटेनर में 32 गोवंश को भूसे की तरह भरा गया था। कंटेनर पलटी होने की जानकारी पाकर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसे कंटेनर के अंदर गोवंश के होने की जानकारी हुई। जबकि कंटेनर के चालक और क्लीनर कंटेनर गिरने के बाद फरार हो गए। पुलिस का दावा है कि कंटेनर के नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश करने में जुटी हुई है।

हरदोई मल्लावां कोतवाली इलाके में मल्लावा तपनौर रोड पर सड़क के किनारे पलटा यह कंटेनर ग्रामीण इलाके की सड़क से होता हुआ लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की ओर जा रहा था लेकिन खराब सड़क की वजह से यह तपनौर गांव के पास पलट गया। सुबह पुलिस को तपनौर गांव के पास एक कंटेनर के पलटी होने की सूचना मिली। जब मौके पर पुलिस पहुंची तब तक वहां लोगों की भीड़ जुड़ चकी थी। पलटे हुए कंटेनर में गोवंश को भूसे की तरह भरा गया था। कंटेनर पलट जाने की वजह से कई गोवंश की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगाकर कंटेनर को तोड़कर उसमें कैद किए गए गोवंश ओं को बाहर निकाला। जिनमें से 14 गोवंश की मौत हो चुकी थी। जबकि मृत गोवंश को बड़ी बेरहमी से ट्रैक्टर से खिंचवा कर गड्ढों में गाड़ा गया है। पुलिस का दावा है कि कंटेनर के नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जाएगी और इस मामले में गोवंश वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने