महाराजगंज उत्तरप्रदेश
सुहागिनों का सबसे बड़ा त्यौहार करवा चौथ 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा पंडितों के अनुसार, कई साल बाद इस बार करवा चौथ भद्र, हंस एवं शश योग के साथ शुभ महासंयोग बन रहा है
जैसा कि यह प्रतीक है प्यार और सौभाग्य का उसी के अनुसार इस पर्व पर प्रेम का बेहद शुभ योग रहा है मां चामुण्डा दरबार के पुजारी गुरु पं. रामजीवन दुबे ने बताया कि यह अद्भुत संयोग करवा चौथ के व्रत को और भी शुभ फलदायी बना रहा हैउनके अनुसार इस दिन व्रत रखने से सुहागिनों का सुहाग अखंड रहेगा इसके अलावा व्रत रखने के शुभ फल भी प्राप्त होंगे ऐसे में यह करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष फलदायी बनने वाला है उन्होंने बताया कि इस बार करवा चौथ पर पूजा के लिए विशिष्ट संयोग बन रहे हैं, जिन्हें कई विद्वान बिना देखे ही शुक्रास्त के चक्कर में नजरअंदाज किए जा रहे हैं इस दिन रोहिणी तथा कृतिका नक्षत्र के अलावा भद्र, हंस एवं शश महासंयोग भी बन रहा है
उन्होंने बताया कि शुभ मुहूर्त शाम 6:01 बजे से रात 8:37 बजे तक रहेगा वहीं चन्द्रोदय रात्रि रोहिणी नक्षत्र मेंरात 7:35 बजे से
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know