*यातायात पुलिस जनपद अयोध्या*
*मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार का जनपद अयोध्या मे भ्रमण/दर्शन पूजन कार्यक्रम के अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांक 12.10.2022 को समय प्रात: 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा*
1.अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विक्रम वाहनों का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालू घाट बैरियर होते हुए साकेत बैरियर तक ही जायेंगे। उसी रास्ते आयोध्या शहर की तरफ जायेंगे।
2.अयोध्या धाम मे निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चक्रतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
3.गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकड़मंडी से हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
4.बाह्य जनपदों से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे।
5.बन्धा तिराहा (नयाघाट) से अन्दर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
6.नयाघाट से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले आटो विक्रम साकेत पम्प बैरियर बालूघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेंगे।
7.साकेत बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
8.दीनबन्धु से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
9.रामघाट चौराहे से हनुमानगढ़ी की तरफ एंव दीनबन्धु की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
10.टेढ़ी बाजार चौराहे से श्रीराम अस्पताल की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
11.दन्तधावन कुण्ड तिराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
12.पोस्ट आफिस चौराहा से अशर्फी भवन चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
13.हनुमानगुफा से दीनबन्धु अस्पताल की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
*नोटः- उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओं पर लागू नहीं होगी।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know