प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं के बैंक खाते में इस माह हुआ 20.18 लाख रुपए का भुगतान
बलरामपुर, 14 अक्टूबर 2022 ||
बाढ़ का दंश झेल रहे जनपदवासियों को राहत देने के लिए जिले के स्वास्थ्य महकमे ने एक विशेष पहल की है | पहली बार गर्भधारण करने वाली जनपद की महिलाओं के खानपान और सेहत पर प्रभाव न पड़ने पाए, इसके लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों का पिछले माह से लंबित पहले, दूसरे और तीसरे क़िस्त को उनके बैंक खाते में भेजकर 20 लाख 18 हजार रुपये का भुगतान कर दिया है | इससे शासन द्वारा योजना के अंतर्गत जिले के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष विभाग ने अब तक 102 प्रतिशत की उपलब्धि हांसिल कर ली है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों का लंबित भुगतान द्वारा शुरू कर दिया गया है | यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं के खानपान के लिए बेहद लाभप्रद सिद्ध होगा |
जिला कार्यक्रम सहायक पुनीत मणि त्रिपाठी ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों में 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है | योजना के शुरुआत से अब तक 69263 लाभार्थियों को लगभग 28 करोड़ 19 लाख 27 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है |
हिन्दी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know