फिल्म थैंक गॉड रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसके बाद से विरोध शुरू हो गया है। आरोप है कि फिल्म के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है। घृणा, अपमान, नफरत पैदा करने का प्रयास किया गया। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि फिल्म के अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा , निर्देशक इंद्र कुमार, निर्माता और अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की गई है। फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट होने के बाद उसके कर्मों का हिसाब किताब चित्रगुप्त भगवान के दरबार में होता है। जहां अजय देवगन स्वयं भगवान चित्रगुप्त बताते हुए घटिया जोक्स व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। अजय देवगन द्वारा गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए भगवान चित्रगुप्त की प्रस्तुति करने का आरोप लगाया है। थैंक गॉड के ट्रेलर के एक दृश्य में हिंदुओं व कायस्थ के ईष्ट देवता श्रीचित्रगुप्त का अपमान और अश्लील चित्रों के प्रदर्शन से कायस्थ समाज आहत है। बुधवार को बनारस सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय संतोष सिंह से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा।
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म " Thank God "" पर वाराणसी में केस दर्ज करने की मांग
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know