*NOC के इंतजार में अटकी अयोध्या की धन्नीपुर मस्जिद* अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन दी गई है। लेकिन मस्जिद निर्माण की गति बहुत धीमी बताई जा रही है।अयोध्या के सोहावल तहसील के धन्नीपुर में बन रही मस्जिद के निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है। बता दें कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन को रामलला विराजमान को मंदिर निर्माण के लिए दिया था। इसी आदेश में अदालत ने आदेश दिए थे कि उत्तर प्रदेश सरकार मस्जिद के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को अयोध्या में प्रमुख स्थान पर 5 एकड़ जमीन आवंटित करे।
*मस्जिद को अभी किसी भी विभाग से एनओसी नहीं मिल पाई है*। दरअसल डेढ़ साल पहले अयोध्या विकास प्राधिकरण में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की तरफ से मस्जिद निर्माण के नक्शे के लिए आवेदन किया था। लेकिन संबंधित विभाग से एनओसी नहीं मिल सकी है। ऐसे में निर्माण कार्य नहीं शुरू हो पा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन दी गई है। लेकिन मस्जिद निर्माण की प्रक्रिया बहुत धीमी बताई जा रही है। दरअसल अभी तक इसके लिए नक्शा पास करने की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है। मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने नक्शा पारित होने के लिए 8 विभागों से एनओसी मांगा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know