मुझे एक बार मेरी पत्नी से मिला दो, अब NIA  के सामने रो रहा कन्हैयालाल का कातिल


जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को दुकान में घुसकर दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने वाले कट्टरपंथी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद अब अपने परिवार से मिलने के लिए तड़प रहे हैं।

रियाज लगातार राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों से यही पूछ रहा है कि क्या उनके परिवार से कोई उनसे मिलने नहीं आया? रियाज ने रोते हुए कहा कि वह एक बार अपनी पत्नी से मिलना चाहता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 सितंबर 2022 को पहली बार NIA की टीम दोनों कातिलों को लेने के लिए उदयपुर पहुँची थी। कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात उन्हें भूपालपुरा थाने में लाया गया। थाने में अधिकारियों ने रियाज और गौस से व्हाट्सएप सहित पाकिस्तान कनेक्शन और PFI संगठन से संबंधित कई सवाल पूछे। 96 घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद 20 सितंबर 2022 को NIA टीम ने दोनों कातिलों को जयपुर से अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया। यहाँ दोनों कट्टरपंथियों को अलग- अलग बैरक में रखा गया है।

इस दौरान रियाज NIA के अधिकारियों के सामने रियाज बहुत रोया और उनसे मिन्नतें कीं, कि उसे एक बार उसकी पत्नी से मिला दिया जाए। उसने कहा कि अब तक जेल में क्यों उससे मिलने परिवार का कोई सदस्य नहीं आया? क्या वह एक बार भी अपने संबंधियों से मिलने का अधिकार नहीं रखता? बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या मामले में अरेस्ट किए गए 9 आरोपितों में से सिर्फ गौस मोहम्मद के परिजन ही उससे मिलने आए हैं, बाकी किसी के परिजन उनसे मिलने नहीं आए।

 यहां से पढ़ें उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकर नगर की प्रमुख खबरें... 

*उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत रोजगार मेले का हुआ आयोजन | https://www.hindisamvad.com/2022/09/blog-post_5420.html

*अम्बेडकरनगर महोत्सव के संबंध में डीएम ने की प्रेस वार्ता | https://www.hindisamvad.com/2022/09/blog-post_4626.html 

*जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई | https://www.hindisamvad.com/2022/09/blog-post_6638.html

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने