रिपोर्ट शोभित अवस्थी
हरदोई 30 सितंबर। सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट व्यक्तियों के द्वारा सरकारी कार्य कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर अब नवागंतुक डीएम मंगला प्रसाद सिंह की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। डीएम एमपी सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सरकारी व्यक्तियों द्वारा प्राइवेट कर्मचारियों से काम कराए जाने वाली व्यवस्था को तत्काल बंद कराएं और जो भी कमर्चारी न मानें उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों से कहा है कि शासन के निर्देशानुसार कोई भी कर्मचारी व अधिकारी सरकारी कार्यो का निष्पादन गैर सरकारी व्यक्ति से सम्पादित नहीं करायें, किन्तु संज्ञान में आया है कि कुछ लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व पटल सहायक प्राइवेट व्यक्तियों से सरकारी कार्यो को करा रहे है और ऐसा किया जाना न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है, बल्कि शासन के सर्वोच्च स्तर के दिशा निर्देशों का सरासर उल्लंघन है।
डीएम श्री सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि सभी हल्का लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों, तहसील में कार्यरत पटल सहायकों एवं अन्य कार्मिकों को स्पष्ट रूप से सचेत कर दें कि यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी के साथ गैर सरकारी व्यक्ति को सरकारी कार्यो के निष्पादन में लिप्त पाया गया तो उस गैर सरकारी व्यक्ति के साथ-साथ संबंधित कर्मचारी/पदधारक भी कठोर दण्डात्मक कार्यवाही का भागीदार होगा और सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने कार्यालय में किसी भी गैर सरकारी व्यक्ति को पदस्थापित न करें और उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know