हिंदीसंवाद ब्यूरो चीफ प्रीतम शुक्ला की रिपोर्ट
*Cm Yogi Karnataka Visit: सीएम योगी का कर्नाटक दौरा आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, यहां जानें 'मिनट टू- मिनट' कार्यक्रम*
Cm Yogi Karnataka Visit:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे..... मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
*Cm Yogi Karnataka Visit:* उत्तर प्रदेश *(Uttar Pradesh)* के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ *(Cm yogi Adityanath)* आज कर्नाटक दौरे(Karnataka Visit) पर रहेंगे. सीएम यहां SDM इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी परिसर का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान संस्था के प्रमुख धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे. हेगड़े राज्यसभा सदस्य भी हैं. इसके बाद योगी ‘क्षेमवन’ का उद्घाटन करेंगे. CM योगी का ये दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को मेंगलुरु दौरे से एक दिन पहले हो रहा है.
ये है सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
11.35 बजे- आगमन,HAL एयरपोर्ट, बैंगलुरू,कर्नाटक
11.45 बजे- आगमन,हेलीपैड,नेलमंगला,बेंगलुरु,कर्नाटक
11.55 बजे-आगमन-SDM इंस्टिट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस कैंपस
12 से 12.15 तक- कैम्पस का दौरा/भ्रमण -(SDM इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस)
12.15 से 12.25 तक- मंत्रणा,वार्तालाप/डॉ.वीरेंद्र हेगड़े जी (धर्माधिकारी,SDM समूह) के साथ
12.25 से 1.40 तक- उद्घाटन समारोह-श्रीधर्मस्थल मंजुनाथेश्वर [SDM)] इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज 'क्षेमवन' (यूनिट)
2.15 बजे- प्रस्थान SDM इंस्टीट्यूट,कैंपस
2.25 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड,नेलमंगला,बैंगलुरु, कर्नाटक
दक्षिण भारत के दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) आज से दक्षिण भारत के दो राज्यों के दौरे पर निकल जाएंगे. आज शाम करीब 6 बजे जहां वह कोचीन हवाई अड्डे के पास कलाडी गांव में आदि शंकराचार्य के पवित्र जन्मस्थान श्री आदि शंकर जन्मभूमि क्षेत्र का दौरा करेंगे.
मोदी 2 सितंबर की सुबह करीब 9:30 बजे कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) के रूप में पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत का उद्घाटन करेंगे.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know