उद्यमियों की समस्याओं व प्रमुख मांगों को लेकर शुभम् ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। जनपद के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट एनआईसी सभागार में जनपद के उद्यमियों के साथ संवाद कर एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं तत्काल उपस्थित जिलाअधिकारी सैमुअल पॉल, पुलिस अधीक्षक अजित सिन्हा, उद्योग विभाग के डिप्टी कमिश्नर अशुतोष पाठक, सहायक प्रबंधक एस.शर्मा इत्यादि अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया गया। व्यापारी कल्याण समिति के सदस्य शुभम् अग्रहरी शाश्वत ने कुछ प्रमुख मांगो को डिप्टी सीएम के समक्ष रखा। जिसमें
जनपद की सभी तहसीलों को जोड़ने हेतु इलेक्ट्रिक सिटी बसों और अयोध्या से वाराणसी तक रोडवेज बसों का संचालन, उद्यम को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक क्षेत्र के सुव्यवस्थित प्लाट का वृहद स्तर पर आवंटन,विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही की मांग की हैं बुनकरों हेतु पूरे प्रदेश में फ्लैट रेट पर विद्युत कनेक्शन देने की मांग की। इस दौरान टांडा, बुनकर एकता समिति के अध्यक्ष कासिम अली, राम प्यारे विश्वकर्मा,अंकित पांडेय आशुतोष जायसवाल,अंकित गुप्ता आदि उद्यमियों की उपस्थिति रही।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए सम्पर्क करे- 9838411360
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know