कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण के लिए जारी किया गया रोस्टर
बहराइच 17 सितम्बर। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत 20 सितम्बर 2022 तक माह जुलाई 2022 के खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. चावल का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत जनपद में माह जून 2022 का वितरण 08 से 22 अगस्त 2022 तक किया गया था। परन्तु 32 उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न की निकासी ससमय न हो पाने के कारण उक्त दुकानों से सम्बद्ध कार्डधारक खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित रह गये थे। श्री सिंह ने खाद्यान्न से वंचित कार्डधारक सम्बन्धित दुकानों से 22 व 23 सितम्बर 2022 को (प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. चावल) निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि एन.एफ.एस.ए. योजना अन्तर्गत जनपद के कार्डधारकों 25 सितम्बर 2022 से माह अगस्त 2022 से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।
डीएसओ श्री सिंह ने यह भी बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों 02 से 12 सितम्बर 2022 तक माह जुलाई 2022 के एन.एफ.एस.ए. योजना के खाद्यान्न का वितरण सम्पन्न हुआ। जिसके अन्तर्गत अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (21 कि.ग्रा. चावल व 14 कि.ग्रा. गेहूँ) तथा प्रत्येक पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. चावल व 02 कि.ग्रा. गेहूँ) का सःशुल्क गेहूँ रू. 02/- प्रति कि.ग्रा. तथा चावल रू. 03/- प्रति कि.ग्रा. की दर से किया गया। खाद्यान्न के अतिरिक्त प्रत्येक कार्डधारक को 01-01 कि.ग्रा. चना व नमक तथा 01 लीटर खाद्य तेल का निःशुल्क वितरण किया गया है। श्री सिंह ने समस्त कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि शासन द्वारा अनुमन्य खाद्यान्न सम्बन्धित उचित दर दुकान से प्राप्त कर लें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know