उतरौला(बलरामपुर)शासन स्तर से समस्याएं समाधान न होने पर संगठन के प्रांतीय आवाह्न पर ब्लाक अध्यक्ष अफजाल अहमद खां व महामंत्री सियाराम के अगुवाई में रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि 4अक्तूबर 2021को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत किये जाने, रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाने, कोविड-19 के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सेवा में समायोजित किये जायें, राज्य वित्त केंद्रीय वित्त एवं अन्य निधियों में श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान मनरेगा से किया जाने ईपीएफ कटौती की धनराशि कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजने अनुमोदन से विरक्त ग्राम रोजगार सेवकों का अनुमोदन करवाते हुए ग्राम पंचायतों में योगदान दिए जाने ,ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने पूर्व वित्तीय वर्षों में बकाया मानदेय भुगतान हेतु निर्देश जारी करने बिल बाउचर मस्टररोल पर अनिवार्य हस्ताक्षर व कर्मी को की डिमांड ग्राम रोजगार सेवकों से ही लिए जाने प्रत्येक मां प्रदेश स्तर व जनपद स्तर पर समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक की तिथि निर्धारित करने की मांग की गई।
इस मौके पर एपीओ गुलाम रसूल,टीए एजाज अहमद खां,शोएब अहमद,दिव्यांशु सिंह,अमित,राजीव कुमार साहू,शिव पूजन, मोहम्मद खालिद रजा, राजेश पटेल, अवधेश कुमार मिश्र, अरविंद कुमार वर्मा, प्रेमचंद्र ,कृपा शंकर यादव ,बृजेश वर्मा, सुरेश चंद्र वर्मा राम दिनेश, जय नारायण, राजेन्द्र प्रसाद, अंकित श्रीवास्तव, रक्षा राम, सुरेश कुमार, मो उस्मान, सतीश चंद्र, संतोष कुमार, राम राज, मेला राम, सुनील कुमार, पवन कुमार, बिंदु कुमार, अमर सिंह, बाबूलाल समेत दर्ज़नों रोजगार सेवक मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know