औरैया // दिबियापुर थाना क्षेत्र के ऊमरसाना में जमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सपा नेता जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर इटावा जेल भेज दिया गया घटना के पांच आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं सोमवार को दिबियापुर पुलिस ने सपा नेता जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव और उनके साथी सोनू यादव निवासी ऊमरसाना को गिरफ्तार कर लिया बता दें कि शुक्रवार को गांव ऊमरसाना में कुछ लोगों ने जमीन के विवाद में एक परिवार के कई लोगों को पीटा था मारपीट में शैलेंद्र कुमार, नीलेश, रामकली बृजेश कुमार, चंद्रभान गंभीर रूप से घायल हुए थे मामले में सपा नेता का नाम आने पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, एएसपी शिष्यपाल, सीओ सुरेंद्र नाथ, प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की थी घायल शैलेंद्र कुमार ने बताया था कि गांव के प्लाट पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं पुलिस ने तहरीर के आधार पर जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, सोनू यादव, पंकज तोमर, प्रदीप, राजेश, सीपू, शिवम के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट और फायरिंग करने में रिपोर्ट दर्ज की थी घटना के अगले दिन ही पुलिस ने शिशुपाल, सोबरन निवासी ऊमरसाना, पंकज उर्फ गब्बू तोमर निवासी बूढ़ादाना, दीपू उर्फ सीपू राजपूत निवासी मकू का पुरवा, प्रदीप दिवाकर निवासी दखलीपुर को गिरफ्तार कर लिया था सीओ सुरेंद्र नाथ ने बताया कि इस मामले में जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव समेत सात अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
औरैया :- सपा से जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र यादव को साथियों सहित भेजा गया जेल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know