केराकत। क्षेत्र इन दिनों अपराध एवं अपराधियों के लिए सेफ जोन

पुलिस की निष्क्रियता कहें या लापरवाही,महीना भर होने पर भी 25 लाख की बड़ी चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं

जौनपुर,केराकत। क्षेत्र इन दिनों अपराध एवं अपराधियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है क्योंकि यहां पर पुलिस की निष्क्रियता इतनी अधिक है की चोरों व अपराधियों के हौसले अत्यधिक बुलंद हैं क्षेत्र के देवकली बाजार में पिकेट ड्यूटी से महज चंद कदमों लगभग 100 मीटर पर एक स्वर्ण व्यवसाई की दुकान का क्षत खोलकर चोरों ने 25 लाख की बड़ी चोरी को अंजाम देते हुए पुलिस को उनकी निष्क्रियता का आईना दिखाया। 

केराकत पुलिस केवल लकीर पिटती रह गई। बताते चलें कि क्षेत्र में थानागद्दी चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर कुछ दिनों पूर्व एक साथ चार चार गुमटीयों के ताले तोड़कर चोरी कर लिए गए और पुलिस अपनी मुस्तैदी का दम भरती रह गई। जब चौकी व थानों के पास के ही लोग सुरक्षित नहीं रहेंगे तो क्षेत्र की बात ही छोड़िए। केराकत पुलिस की निष्क्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महीने भर हो जाने पर भी देवकली बाजार के स्वर्ण व्यवसाई के यहां बड़ी चोरी का एक सुराग तक लगाने में विफल रही। क्षेत्र में हो रहे इन सभी अपराध में अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगना पुलिस की विफलता को साफ दरसाती है। क्षेत्र में ऐसे बहुत सारी चोरियां हुई हैं। जिनका खुलासा कर पाना तो दूर कोई सुराग लगाने में पुलिस कोषों दूर है,जिससे यहां की लोकल पुलिस पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहें हैं। ऐसे में केराकत क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने