बावन ब्लॉक में एक विवादित प्रधानाध्यापक महीनों से नही गए स्कूल, बीईओ के रहमोकरम से बीआरसी पर कर रहे कार्य
शासन और प्रशासन के साफ साफ निर्देश के बाबजूद बावन ब्लॉक में कुछ शिक्षक अपने अपने स्कूल नही जा रहे है यह शिक्षक स्कूल के समय मे भी बीआरसी पर घूमा करते है जबकि स्कूल के समय में बीआरसी पर जाना सख्त मना है। बीआरसी पर कैमरे भी लगे है। लेकिन नियम कानून का पालन नही हो रहा है।
अभी कुछ दिन पहले बीएसए ने पत्र जारी करके खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) से कहा था कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शासन प्रतिबद्ध है, जबकि कुछ शिक्षक अपनी समस्या के निस्तारण के लिए और कुछ रौब छाडने के लिए स्कूल संचालन की अवधि में बीआरसी पर आते हैं। इससे पढ़ाई प्रभावित होती है, जो कतई उचित नहीं है। उन्होंने बीईओ को कहा कि कोई भी शिक्षक स्कूल समय में कहीं न जाएं। इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। इस आदेश के बाबजूद भी बावन में शिक्षक बीआरसी पर बेबजह घूमा करते है। सूत्र बताते है कि रसूलापुर गांव के प्राइमरी विधालय के प्रधानाध्यापक कई महीनों से स्कूल नही गए बो परमानेंट बीआरसी पर बैठे रहते है और बीईओ के सरकारी कार्य निपटाया करते है। यहां तक बीईओ की सारी अवैध बसूली का कार्य भी देखते है इस तरह अन्य शिक्षक भी बीआरसी का मोह नही छोड़ पा रहे है। इस सम्बंध में बीईओ बावन संजीव कुमार भारती ने बताया उनकी ड्यूटी आजकल अन्य ब्लाकों में चेकिंग अभियान में लगी है इसलिए बो बीआरसी पर जा नही पा रहे है। अगर ऐसा हो रहा है तो बीआरसी पर आने बाले शिक्षको के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। सीसीटीबी कैमरे से देखकर कार्यवाई की बात भी बीईओ के द्वारा कही ग
स्कूल जाने के बजाय बीआरसी पर घूमते रहते हैं शिक्षक
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know