✓✓
*बीकापुर रजिस्ट्री कार्यालय से फर्जी बैनामा होने की खबर से रजिस्ट्री कार्यालय में अफरा तफरी*
*👉जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले भू माफिया सक्रिय*
*अयोध्या*
तहसील क्षेत्र में जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाला रैकेट सक्रिय है जो ओने पौने दाम में दूसरों की जमीन खरीद कर बाद में ऊंचे दाम पर बिक्री कर देते हैं।
बताते हैं कि इसमें कुछ भूमाफिया किस्म के लोग और संदिग्ध दस्तावेज लेखकों की भूमिका भी रहती है गवाह और पहचान करने वाले भी आसानी से मिल जाते हैं यहां तक की कूट रचित अभिलेखों के सहारे दूसरों की जमीन भी बगैर उसकी जानकारी के कब रजिस्ट्री हो जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है जो व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह पैदा करता है, ऐसा ही एक मामला 2 दिन पूर्व प्रकाश में आया है बताया गया कि एक गरीब किसान की जमीन दूसरे जालसाज व्यक्ति द्वारा दो लोगों को रजिस्ट्री कर दी गई है यही नहीं रजिस्ट्री की गई जमीन की दाखिल खारिज भी हो गई है मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित अपनी जमीन वापस पाने के लिए तहसील से लेकर जिले तक चक्कर लगा रहा है और दूसरी तरफ खुद को फंसता देख कर जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले लोग और गवाह मामले में सुलह समझौते के लिए परेशान हैं तथा दोनों पक्षों के बीच मध्यक्षता करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है सच्चाई क्या है? यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा इसके पहले भी कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं, कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। बीकापुर के मामले में शिकायत सामने आई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know