संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में "शिक्षकों का सम्मान"समारोह शनिवार 10 सितम्बर 2022 को आयोजित किया गया ।स्टेट ओपेन से मिले एक लाख रुपये के पुरुस्कार व विद्यालय स्तरीय शिक्षक सम्मान 2022 समारोह के मुख्य अतिथि सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री तथा विशिष्ट अतिथि नरेश कुमार जैन व्यवसायी रहे । कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि समारोह में विद्यालय की बालिकाओं ने सभी शिक्षकों का साफा, माला, ताज पहनाकर अभिनंदन किया । समारोह में विद्यालय की बालिकाओं ने देश भक्ति ,राजस्थानी गीत ,सामूहिक तथा नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा । समारोह को सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने संबोधित करते हुए बालिकाओं को पढ़ लिख कर जिले का नाम रोशन करने की नसीहत दी ।जीवन में शिक्षा और संस्कार दोनों की आवश्यकता पर जोर दिया । बालिका शिक्षा को बढावा देने हेतु कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता प्रमिला पोरवाल ने कक्षा 12 की कला , वाणिज्य तथा विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 2100 रुपये तथा कक्षा 10 में अव्वल को 2100 रुपये पारितोषिक देने की घोषणा की ।कार्यक्रम को प्रथम सहायक राजेंद्र कोठारी ,अनीता चव्हाण, सुरेश कुमार शर्मा ,महेंद्र कुमार प्रजापत ,भगवत सिंह देवड़ा ,वर्षा त्रिवेदी ,प्रतिभा आर्य ने संबोधित किया ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने शीतल आइसक्रीम की व्यवस्था दी । कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि सभापति मेवाड़ा ने पहले भी बालिका विद्यालय तथा बालिकाओं को अनेक कार्यक्रमों में तन मन धन से मदद की है । बालिकाओं को यात्रा के लिए 15000 ,आइसक्रीम के लिए 10000, विद्यालय के सड़क एवं प्रांगण की व्यवस्था सहित हर कार्य में तन मन धन से मदद की है ।सभापति मेवाडा ने सदैव विद्यालय परिवार को अपना परिवार मानकर सहयोग दिया है इस हेतु विद्यालय ने सभापति का आभार जताया । कार्यक्रम में सुमन कुमारी ,प्रमिला पोरवाल, देवीलाल,लता किरण बंसल, विक्रमादित्य , कल्पना चौहान, कुसुमलता परमार ,श्रद्धा सिंदल, रीना कोटेचा, जया दवे ,रमेश कुमार मेघवाल ,चंद्रकांता चौहान ,भारती सुथार, सोनल राठौड़ ,शेफाली सिंह गहलोत, गणपत राज खत्री, शंकर सिंह राठौर, बृजेश पालीवाल ,पुखराज शवंचा , शकुन्तला देवी , तीजा देवासी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।संस्था प्रधान खत्री तथा व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने सभापति महेन्द्र भाई मेवाडा सहित विद्यालय परिवार व आयोजक बालिकाओं का विशेष आभार जताया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know