संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आहोर के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय तृतीय सौपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर 1 से 5 सितंबर, 2022 तक आशापु आशापुरा माता मंदिर अभय धाम बेदाना में आयोजित किया जा रहा है, शिविर का शुक्रवार को सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने अवलोकन किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्थानीय संघ आहोर में गरीब 3 वर्षों बाद द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ है, इसके लिए मदन सिंह स्काउटर रा उ मा वि पावटा, शिविर संचालक प्रकाश चंद्र रा उ मा वि चवरछा, को बधाई दी, उन्होंने इस अवसर पर स्काउट गाइड की योग्यता वृद्धि और 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी मैं सम्मिलित होने वाले स्काउट गाइड को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जालौर जिले से  300 स्काउट और 100  गाइड जंबूरी में सम्मिलित होंगे, जिला मुख्यालय पर 40 विद्यालयों का पंजीकरण हो चुका है,  जंबूरी में सम्मिलित होने वाले विद्यालयों की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, शीघ्र ही जिला मुख्यालय जालौर पर स्काउटर गाइडर बैठक आयोजित कर जंबूरी में होने वाली विभिन्न  गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा और आवश्यक जिम्मेदारी दी जाएगी,  उन्होंने कहा कि द्वितीय तृतीय  सोपान प्रशिक्षण के बाद जांच शिविर आयोजित कर जो जांच शिविर में  स्काउट गाइड सफल होंगे, उन्हें तृतीय सोपान का प्रमाण पत्र मिलेगा, और राज्य पुरस्कार के लिए आगामी तैयारी कर सकते हैं, उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना की, और शिविर आयोजक मदन सिंह को बधाई दी,इस अवसर पर श्री कालू सिंह, विक्रम सिंह, रमेश दवे, मदन सिंह, शिविर संचालक प्रकाश चंद्र, दलपत सिंह जोधा, शंभू सिंह चारण, उपस्थित थे, स्थानीय संघ द्वारा सीओ स्काउट एम आर वर्मा, कालू सिंह, विक्रम सिंह भामाशाह को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने